लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक और एमटेक के 1321 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में विभिन्न पदों पर हुआ है. तीन प्रोफाइल प्राइम में इन छात्रों को चयनित किया गया है. प्राइम प्रोफाइल में 35 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. डिजिटल प्रोफाइल में 357 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना पैकेज पर कंपनी ने चयनित किया है. इसमें एमटेक और बीटेक दोनों छात्र शामिल हैं. वहीं, निंजा प्रोफाइल में 929 छात्रों को तीन लाख 60 हजार रुपये का पैकेज मिला है.
AKTU के रिकॉर्ड 1321 छात्रों का TCS में हुआ चयन, मिला इतने लाख का पैकेज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 1, 2024, 9:58 PM IST
लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के बीटेक और एमटेक के 1321 छात्रों का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विस यानी टीसीएस में विभिन्न पदों पर हुआ है. तीन प्रोफाइल प्राइम में इन छात्रों को चयनित किया गया है. प्राइम प्रोफाइल में 35 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है. डिजिटल प्रोफाइल में 357 छात्रों को अधिकतम सात लाख 30 हजार रुपये सालाना पैकेज पर कंपनी ने चयनित किया है. इसमें एमटेक और बीटेक दोनों छात्र शामिल हैं. वहीं, निंजा प्रोफाइल में 929 छात्रों को तीन लाख 60 हजार रुपये का पैकेज मिला है.