ETV Bharat / snippets

जलाशयों में रील बनाने पर नहीं लग पा रही पूरी तरह रोक, राजगढ़ पुलिस ने झरने में नहाते 9 युवकों को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 15, 2024, 11:08 AM IST

9 युवकों को किया गिरफ्तार
9 युवकों को किया गिरफ्तार (फोटो ईटीवी भारत अलवर)

अलवर. जिले में इस साल अच्छी बारिश और जलाशयों में नहीं जाने और नहाने व पार करने पर मनाही के पुलिस-प्रशासन के रेड अलर्ट के बावजूद युवा झरना व बांध में नहाते समय सोशल मीडिया पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को राजगढ़ क्षेत्र के पलासना झरना कारोठ में झरने में नहाते समय सोशल मीडिया रील बनाते हुए 9 युवाओं को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजगढ़ रामजीलाल के नेतृत्व में पुलिस राजगढ़ के पलसाना झरना, कारोठ झरना में नहाते समय सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

अलवर. जिले में इस साल अच्छी बारिश और जलाशयों में नहीं जाने और नहाने व पार करने पर मनाही के पुलिस-प्रशासन के रेड अलर्ट के बावजूद युवा झरना व बांध में नहाते समय सोशल मीडिया पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को राजगढ़ क्षेत्र के पलासना झरना कारोठ में झरने में नहाते समय सोशल मीडिया रील बनाते हुए 9 युवाओं को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी राजगढ़ रामजीलाल के नेतृत्व में पुलिस राजगढ़ के पलसाना झरना, कारोठ झरना में नहाते समय सोशल मीडिया पर रील बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.