कोटा : कोटा में सांपों के निकलने का सिलसिला अब भी जारी है. ताजा मामला शहर के दादाबाड़ी इलाके से सामने आया है. यहां एक मूर्तिकार के झोपड़ीनुमा घर से 11 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन यानी अजगर निकला. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने काफी मशक्कत कर किसी तरह से अजगर का रेस्क्यू किया, लेकिन इस बीच अजगर ने उनके हाथ पर काट लिया, जिसमें वो जख्मी हो गए.
वहीं, रेस्क्यू के दौरान मौके पर मौजूद रहे अन्य लोगों ने अजगर को पकड़ लिया अन्यथा वो स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को जकड़ लेता. हालांकि, बाद में गोविंद शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को रेस्क्यू कर लिया और फिर उसे लाडपुरा रेंज के जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया. साथ ही इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी.
इसे भी पढ़ें. भोजन की तलाश में घर में घुसा 11 फीट लंबा अजगर, ऐसे किया रेस्क्यू - Rescue of Python
स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि अजगर 11 फीट लंबा और 70 किलो वजनी था. जिस जगह से इस अजगर को पकड़ा गया, वहां घीसाराम का परिवार रहता है और इस परिवार के सभी लोग जमीन पर ही सोते हैं. उन्होंने बताया कि ये परिवार मूर्ति बनाने का काम करता है. फिलहाल ये लोग भगवान गणेश और दुर्गा माता की मूर्ति बनाने में जुटे थे. ऐसे में इस तरह से अजगर के आने से परिवार के लोग खासा भयभीत नजर आएं.