दुमका लोकसभा सीट पर मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को 1 जून को यहां मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग पार्टी को अपने-अपने बूथों पर भेज दिया गया. जिला में बनाए गए 1 हजार 891 पोलिंग बूथों पर लगभग 16 लाख मतदाता वोट डालेंगे. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदानकर्मियों को ईवीएम, सूखा राशन, फर्स्ट एड बॉक्स समेत अन्य सामग्रियां प्रदान की गई. जिसकी मॉनिटरिंग खुद उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार कर रहे थे. बता दें 19 प्रत्याशी दुमका लोकसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
दुमका लोकसभा सीट पर मतदान की तैयारियां पूरीः लगभग 16 लाख मतदाता करेंगे 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Published : May 31, 2024, 10:12 PM IST
दुमका लोकसभा सीट पर मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शनिवार को 1 जून को यहां मतदान होना है. इसके लिए पोलिंग पार्टी को अपने-अपने बूथों पर भेज दिया गया. जिला में बनाए गए 1 हजार 891 पोलिंग बूथों पर लगभग 16 लाख मतदाता वोट डालेंगे. दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदानकर्मियों को ईवीएम, सूखा राशन, फर्स्ट एड बॉक्स समेत अन्य सामग्रियां प्रदान की गई. जिसकी मॉनिटरिंग खुद उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार कर रहे थे. बता दें 19 प्रत्याशी दुमका लोकसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.