गिरिडीहः भाकपा माले नेता सह धनवार से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार यादव निरंतर क्षेत्र में लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं तथा उनसे समर्थन मांग रहे हैं. साथ ही वह भाजपा की नीतियों की आलोचना भी कर रहे हैं. राजकुमार यादव ने भाजपा के उस नारे 'बंटोगे तो कटोगे' पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इनका कहना है कि भाजपा अब नीतिविहीन पार्टी हो गई है तभी तो लोगों के बीच फूट डालने की बात कर रही है.
बोकारो में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में 'बंटोगे तो कटोगे' की बात कहे जाने पर राजकुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इनका कहना है कि जहां हम सब मिलकर रहते हैं, मिलकर विकास की लकीर खींचते हैं तो क्यूं बटेंगे और क्यूं कटेंगे जो बांटेगा वह जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा का फूट डालो राज करो की नीति इस बार नहीं चलने वाली है.
जनता मांग रही है जवाब
माले नेता ने कहा कि भाजपा को 10 वर्षों का हिसाब देना है. केंद्र की सरकार ने 2014 से 2024 तक क्या किया इसका जवाब देना होगा. भाजपा ने कहा था कि सब के खाते में 15 लाख रूपये डाले जाएंगे, दो करोड़ रोजगार दिये जाएंगे और महंगाई खत्म होगी. मगर ऐसा नहीं हुआ और उन सब वादे का क्या हुआ इसका भी जवाब देना होगा.
महिलाओं पर अत्याचार करनेवाले के विरुद्ध कुछ नहीं होता है
भाजपा राज में महिलाओं पर अत्याचार करने वाले लोगों को पैरोल पर रिहा करवाया जाता है. भाकपा प्रत्याशी ने कहा कि पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया था जनता ने 240 पर लाकर खड़ा कर दिया. झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी जनता भाजपा को जवाब देगी. उन्होंने कहा कि जनता रोजगार, शिक्षा, सूबे में जल जंगल बचाने, खनिज सम्पदा की रक्षा के लिए भाजपा को खदेड़ देगी.
बाबूलाल मरांडी ने ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया.
माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि झारखंड की जनता अडानी-अम्बानी का यहां राज बनाने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि बिहार में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता था, बाबूलाल गद्दी पर बैठे थे तो आरक्षण को घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया. यह बड़ा मुद्दा है उन्होंने कहा कि आबादी के अनुसार भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. झारखंड में जाती आधारित जनगणना होनी चाहिए तथा अनुपात के अनुसार हमें विकास कार्यों व नौकरी में भागीदारी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
खैरात नहीं रोजगार दे सरकार, हिंदू- मुस्लिम की राजनीति भी होनी चाहिए बंद: अनिशा सिन्हा
भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के साथ बातचीत, वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
पाकुड़ में सत्ता पक्ष और विपक्ष नये चेहरों पर दारोमदार, जनता करेगी स्वीकार या हो जाएंगे दरकिनार