दुमका: जरमुंडी थाना के भोड़ाबाद पंचायत के जरताल अंबा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अवैध बालू से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. झारखंड में नदी-घाटों से बालू खनन एवं परिवहन पर रोक के बावजूद लगातार बालू का अवैध उत्खनन कर देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मजबूर होकर यह कदम उठाया है.
जरमुंडी पुलिस ने अवैध बालू से भरा ट्रैक्टर किया जब्त
Published : Jul 23, 2024, 4:57 PM IST
दुमका: जरमुंडी थाना के भोड़ाबाद पंचायत के जरताल अंबा गांव में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अवैध बालू से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. झारखंड में नदी-घाटों से बालू खनन एवं परिवहन पर रोक के बावजूद लगातार बालू का अवैध उत्खनन कर देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग लगातार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिसके चलते ग्रामीणों ने मजबूर होकर यह कदम उठाया है.