संभल: जिला पुलिस ने लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की सात लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयीं. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लोगों की महंगी गाड़ियां, अधिकारियों के यहां मासिक किराए पर लगाने की बात कह कर लिया करते थे और अन्य जनपदों में गिरवी रखकर उन पैसों से विदेश भागने की तैयारी कर रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों अनिकेत और निखिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.
संभल में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, विदेश भागने की फिराक में थे आरोपी
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 20, 2024, 10:09 PM IST
संभल: जिला पुलिस ने लोगों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की सात लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयीं. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लोगों की महंगी गाड़ियां, अधिकारियों के यहां मासिक किराए पर लगाने की बात कह कर लिया करते थे और अन्य जनपदों में गिरवी रखकर उन पैसों से विदेश भागने की तैयारी कर रहे थे. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों अनिकेत और निखिल गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.