वन विभाग की ओर से सोमवार को रोहतक में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान के तहत तीन एकड़ भूमि में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे. जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी की तकनीक के तहत सघन वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा. रोहतक में पौधारोपण अभियान के लिए स्थानीय गोहाना रोड स्थित वीटा चौक से जींद रोड की ओर से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की हरित पट्टी को चुना गया है. उपायुक्त पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की. इस क्षेत्र में औषधीय, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे.
रोहतक में जापानी मियावाकी तकनीक के तहत पौधारोपण अभियान की शुरूआत
Published : Jul 23, 2024, 12:11 PM IST
वन विभाग की ओर से सोमवार को रोहतक में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई. इस अभियान के तहत तीन एकड़ भूमि में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे. जापानी वनस्पतिशास्त्री अकीरा मियावाकी की तकनीक के तहत सघन वन क्षेत्र विकसित किया जाएगा. रोहतक में पौधारोपण अभियान के लिए स्थानीय गोहाना रोड स्थित वीटा चौक से जींद रोड की ओर से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की हरित पट्टी को चुना गया है. उपायुक्त पौधारोपण कर अभियान की शुरूआत की. इस क्षेत्र में औषधीय, फलदार व छायादार पौधे लगाए जाएंगे.