कुचामन सिटी : मुहर्रम के तीसरे दिन मनाया जाने वाला फूल प्याला पर्व कुचामन सिटी में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने अकीदत के साथ मनाया. सैकड़ों साल से मनाया जाने वाला कुचामन का फूल प्याला पर्व पूरे राजस्थान में मशहूर है. इस पर्व में जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से अकीदतमंद कुचामन आते हैं. इस बार भी अलग-अलग जिलों से ढोल और ताशा बजाने वाली टीमें कुचामन सिटी पहुंची और ताजियों के जुलूस में शामिल हुईं. जुलूस के आगे चले रहे अखाड़े में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.
कुचामन का मशहूर फूल प्याला पर्व : ताजियों के जुलूस में शामिल हुए हजारों लोग
Published : Jul 19, 2024, 8:08 PM IST
कुचामन सिटी : मुहर्रम के तीसरे दिन मनाया जाने वाला फूल प्याला पर्व कुचामन सिटी में शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय ने अकीदत के साथ मनाया. सैकड़ों साल से मनाया जाने वाला कुचामन का फूल प्याला पर्व पूरे राजस्थान में मशहूर है. इस पर्व में जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से अकीदतमंद कुचामन आते हैं. इस बार भी अलग-अलग जिलों से ढोल और ताशा बजाने वाली टीमें कुचामन सिटी पहुंची और ताजियों के जुलूस में शामिल हुईं. जुलूस के आगे चले रहे अखाड़े में युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.