पंचकूला में इन दिनों समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर कानूनगो को शुक्रवार तक निशानदेही करवा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने चेतावनी भी दी है कि यदि निशानदेही नहीं की गई तो संबंधित कानूनगो को सस्पेंड कर दिया जाएगा. गोपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले कोर्ट ने निशानदेही के आदेश दिए थे. लेकिन कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पटवारी-कानूनगो उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.
पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन, लापरवाह अधिकारियों को उपायुक्त ने दी चेतावनी
Published : Jun 21, 2024, 2:54 PM IST
पंचकूला में इन दिनों समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने गांव थापडी निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर कानूनगो को शुक्रवार तक निशानदेही करवा कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त ने चेतावनी भी दी है कि यदि निशानदेही नहीं की गई तो संबंधित कानूनगो को सस्पेंड कर दिया जाएगा. गोपाल सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले कोर्ट ने निशानदेही के आदेश दिए थे. लेकिन कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पटवारी-कानूनगो उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं.