प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के एसपी और जलालपुर एसएचओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल जौनपुर जिले के ग्यासपुर सिरकोनी स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद मौत की शिकायत पर एफआईआर न दर्ज करने के खिलाफ याचिका लगाई गई थी. कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और ऐसा न करने पर आठ अगस्त को सुबह दस बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से हत्या के मामले को खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है.
छात्रा की संदिग्ध मौत पर जौनपुर एसपी और जलालपुर एसएचओ को नोटिस, एफआईआर दर्ज नहीं होने पर हाईकोर्ट की सख्ती
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 6, 2024, 10:25 PM IST
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के एसपी और जलालपुर एसएचओ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल जौनपुर जिले के ग्यासपुर सिरकोनी स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय में नौवीं कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद मौत की शिकायत पर एफआईआर न दर्ज करने के खिलाफ याचिका लगाई गई थी. कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और ऐसा न करने पर आठ अगस्त को सुबह दस बजे हाजिर होने का निर्देश दिया है. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और अधिकारियों की मिलीभगत से हत्या के मामले को खुदकुशी का रूप दिया जा रहा है.