लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस साल तबादले नहीं होंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी मानक के अनुसार जरूरी तबादले ही किए जाएंगे. मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए यह फैसला किया गया है. वर्ष 2022 में विभाग में हुए बंपर तबादलों के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग में ट्रांसफर सेशन जीरो किए जाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग में अब इस वर्ष नहीं होंगे तबादले, इस वजह से लिया गया फैसला
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 26, 2024, 1:38 PM IST
लखनऊ: चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस साल तबादले नहीं होंगे. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी मानक के अनुसार जरूरी तबादले ही किए जाएंगे. मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के लिए यह फैसला किया गया है. वर्ष 2022 में विभाग में हुए बंपर तबादलों के बाद प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग में ट्रांसफर सेशन जीरो किए जाने के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है.