दुर्ग : भिलाई दुर्ग शहर सहित पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है. 31 दिसंबर 2024 तक 1100 नए आधुनिक सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरे पूरे जिले में लगाए जाएंगे. भिलाई टाउनशिप के 63 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रही है. इन सीसीटीवी कैमरों से आपराधिक वारदातों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने यह जानकारी मीडिया से साझा की है.
दुर्ग जिले पर अब तीसरी आंख की रहेगी नजर, 1100 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 30, 2024, 10:20 PM IST
दुर्ग : भिलाई दुर्ग शहर सहित पूरे जिले की सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी अंतिम चरण में है. 31 दिसंबर 2024 तक 1100 नए आधुनिक सुविधाओं से लैस सीसीटीवी कैमरे पूरे जिले में लगाए जाएंगे. भिलाई टाउनशिप के 63 स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगाई जा रही है. इन सीसीटीवी कैमरों से आपराधिक वारदातों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी. दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने यह जानकारी मीडिया से साझा की है.