कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र की कोचिंगों में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. कानपुर के काकादेव इलाके में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कराने वाले लगभग 200 कोचिंग सेंटर्स संचालित होते हैं. शुक्रवार को छात्र-छात्राएं कोचिंगों के बाहर निकल कर खड़ी हो गईं और सड़क जाम कर दी. छात्र-छात्राओं का आरोप था परीक्षा से दो दिन पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर बिकने लगा था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस में छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
NEET परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, पेपर लीक का लगाया आरोप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 8, 2024, 1:15 PM IST
कानपुर : काकादेव थाना क्षेत्र की कोचिंगों में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होकर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. कानपुर के काकादेव इलाके में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारियां कराने वाले लगभग 200 कोचिंग सेंटर्स संचालित होते हैं. शुक्रवार को छात्र-छात्राएं कोचिंगों के बाहर निकल कर खड़ी हो गईं और सड़क जाम कर दी. छात्र-छात्राओं का आरोप था परीक्षा से दो दिन पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर बिकने लगा था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची पुलिस में छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.