रामपुरः रामपुर जनपद की तहसील टांडा क्षेत्र निवासी राम सिंह की ओर से आवासीय आवंटन की नकल के आवेदन की अर्जी तहसील मे तैनात नायब नाजिर यूनुस खान के यहां पर लगाई गई थी. आरोप है कि उन्होंने सुविधा शुल्क की मांग रख दी. पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दे दी. तय प्लान के तहत नायब नाजिर यूनुस खान ने शिकायतकर्ता राम सिंह से रिश्वत के रूप में 24 सौ रुपए ले लिए. टीम ने रकम के साथ नायब नाजिर को दबोच लिया. शिकायककर्ता राम सिंह का कहना है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है.
रामपुर मे नायब नाजिर को रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 12, 2024, 12:24 PM IST
रामपुरः रामपुर जनपद की तहसील टांडा क्षेत्र निवासी राम सिंह की ओर से आवासीय आवंटन की नकल के आवेदन की अर्जी तहसील मे तैनात नायब नाजिर यूनुस खान के यहां पर लगाई गई थी. आरोप है कि उन्होंने सुविधा शुल्क की मांग रख दी. पीड़ित ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन टीम को दे दी. तय प्लान के तहत नायब नाजिर यूनुस खान ने शिकायतकर्ता राम सिंह से रिश्वत के रूप में 24 सौ रुपए ले लिए. टीम ने रकम के साथ नायब नाजिर को दबोच लिया. शिकायककर्ता राम सिंह का कहना है कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई की गई है.