दमोह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को कैबिनेट की बैठक के लिए दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया. पुष्पांजलि के बाद उन्होंने गौंड समाज के पदाधिकारियों, आम नागरिकों और बालिकाओं से भेंट की और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी. मुख्यमंंत्री ने कहा, "दुर्गाष्टमी के दिन जन्मीं रानी दुर्गावती ने अपने नाम के अनुसार ही वीरता, पराक्रम और सुशासन से गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई. इस अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की है."
रानी दुर्गावती ने गोंडवाना साम्राज्य को दिलाई पहचान, 500वीं जयंती पर मोहन यादव ने पराक्रम को किया याद
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 5, 2024, 4:04 PM IST
दमोह: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को कैबिनेट की बैठक के लिए दमोह के सिंग्रामपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया. पुष्पांजलि के बाद उन्होंने गौंड समाज के पदाधिकारियों, आम नागरिकों और बालिकाओं से भेंट की और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी. मुख्यमंंत्री ने कहा, "दुर्गाष्टमी के दिन जन्मीं रानी दुर्गावती ने अपने नाम के अनुसार ही वीरता, पराक्रम और सुशासन से गोंडवाना साम्राज्य को एक अलग पहचान दिलाई. इस अभूतपूर्व योगदान के सम्मान में सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक आयोजित की है."