चित्रकूट: जिले में प्रभारी मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें. विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कर कार्रवाई करूंगा. अगली बैठक में किसी भी विभाग की टालमटोल नहीं सुनि जायेगी. इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही होंगे. 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाए. विद्युत बिलो में सुधार कराया जाए. पीएम किसान सम्मान निधि के शेष लाभार्थी को लाभ दिलाया जाए.
चित्रकूट के विकास को लेकर मंत्री सख्त, बोले- लापरवाही मंजूर नहीं, सीधे सीएम से करूंगा शिकायत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 18, 2024, 1:50 PM IST
चित्रकूट: जिले में प्रभारी मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा, कि कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें. विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, नहीं तो मुख्यमंत्री से सीधे शिकायत कर कार्रवाई करूंगा. अगली बैठक में किसी भी विभाग की टालमटोल नहीं सुनि जायेगी. इसके जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही होंगे. 60 वर्ष से ऊपर के वृद्धजनों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाए. विद्युत बिलो में सुधार कराया जाए. पीएम किसान सम्मान निधि के शेष लाभार्थी को लाभ दिलाया जाए.