खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर स्कूल वैन और कंटेनर में टक्कर हो गयी. इस हादसे में आठ बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में आराध्या सुरीन, सार्थक जायसवाल और समर्थ जायसवाल, श्याम सुंदर, आशमा होरो, प्राची कुमारी, सामर्थ जायसवाल, रोहित आइंद और बिपुल टोपनो शामिल है. ये सभी कैथरीन एकेडमिक स्कूल के हैं और स्कूल के छुट्टी के बाद वैन से तोरपा जा रहे थे. इसी दौरान चकला मोड़ के पास कंटेनर से टकरा गये. सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.
खूंटी में सड़क दुर्घटनाः स्कूल वैन और कंटेनर की टक्कर में कई बच्चे जख्मी
Published : Jul 25, 2024, 9:49 PM IST
खूंटी सिमडेगा मुख्य पथ पर स्कूल वैन और कंटेनर में टक्कर हो गयी. इस हादसे में आठ बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों में आराध्या सुरीन, सार्थक जायसवाल और समर्थ जायसवाल, श्याम सुंदर, आशमा होरो, प्राची कुमारी, सामर्थ जायसवाल, रोहित आइंद और बिपुल टोपनो शामिल है. ये सभी कैथरीन एकेडमिक स्कूल के हैं और स्कूल के छुट्टी के बाद वैन से तोरपा जा रहे थे. इसी दौरान चकला मोड़ के पास कंटेनर से टकरा गये. सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.