मंडला: रपटा घाट में शनिवार को नमामि नर्मदा सेवा अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित आमजनों ने नर्मदा नदी के घाट में श्रमदान कर साफ सफाई की. नर्मदा नदी और उसके तटों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से यह अभियान हर शनिवार को नगर के विभिन्न नर्मदा तट पर चलाया जायेगा. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में तटों पर साबुन, डिटर्जेंट आदि का प्रयोग नहीं करने हेतु जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से प्रत्येक शनिवार को नर्मदा तटों की स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का भी आव्हान किया.
मंडला में चमचमाएगा नर्मदा का पानी, हर शनिवार को किया जाएगा ये काम
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 6, 2024, 2:06 PM IST
मंडला: रपटा घाट में शनिवार को नमामि नर्मदा सेवा अभियान की शुरुआत हुई. जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित आमजनों ने नर्मदा नदी के घाट में श्रमदान कर साफ सफाई की. नर्मदा नदी और उसके तटों को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से यह अभियान हर शनिवार को नगर के विभिन्न नर्मदा तट पर चलाया जायेगा. कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में तटों पर साबुन, डिटर्जेंट आदि का प्रयोग नहीं करने हेतु जागरूकता बढ़ेगी. इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से प्रत्येक शनिवार को नर्मदा तटों की स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का भी आव्हान किया.