ETV Bharat / state

उज्जैन के मैक्स हॉस्पिटल में कैसे फटा ऑटो क्लेव, 2 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे - UJJAIN MAX HOSPITAL BLAST

हादसे के बाद झुलसे दो कर्मचारियों को इंदौर रेफर किया गया है. सीएमएचओ ने मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस 10 दिन के लिए किया रद्द.

Ujjain Max Hospital Blast
उज्जैन के मैक्स हॉस्पिटल में हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2024, 7:48 PM IST

उज्जैन : शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र में मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर को हुए हादसे से हड़कंप मच गया. ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों को संक्रमित मुक्त रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटोक्लेव में ब्लास्ट हो गया, जिससे अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायलों को इंदौर रेफर किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है. इस अवधि में अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों का ही उपचार होगा. नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई है. निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का इलाज अस्पताल प्रबंधन कराएगा.

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, लाइसेंस रद्द

उज्जैन सीएमएचओ अशोक पटेल ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. ऑटोक्लेव, जिसमें ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले औजारों को री-संक्रमण से बचाया जाता है, का ढक्कन अचानक खुल गया. इससे उसमें रखा गर्म पानी कर्मचारियों पर गिर गया और वे झुलस गए. वे गंभीर रूप से झुलसे हैं. समय पर इलाज न मिलने से समस्या बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. दोनों को बर्न यूनिट में शिफ्ट करने की सलाह दी गई है. अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. "

उज्जैन के मैक्स हॉस्पिटल में ऑटो क्लेव फटा, दो कर्मचारी झुलसे (ETV BHARAT)

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

घायल कर्मचारी के रिश्तेदार आकाश ने बताया, "मेरी रिश्तेदार पिछले 4 महीने से अस्पताल में काम कर रही है. आज अचानक अस्पताल से फोन आया कि तुरंत आ जाइए. जब पहुंचे तो देखा कि वह जली हुई है. उसके साथ एक युवक भी घायल हुआ है. उन्हें काफी देर तक इलाज नहीं मिला. बाद में एंबुलेंस बुलाकर इंदौर रेफर किया गया."

अस्पताल प्रबंधन बोला- घायलों का इलाज कराएंगे

मैक्स हॉस्पिटल मैनेजमेंट के प्रतिनिधि संदीप सिंह ने कहा, "ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले औजारों को संक्रमण से बचाने के लिए ऑटोक्लेव किया जाता है. इसी प्रक्रिया के दौरान बॉयलर से अचानक पानी निकलने के कारण एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी झुलस गए, जो उस वक्त वहां काम कर रहे थे. दोनों का उपचार का खर्च अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा वहन किया जाएगा."

उज्जैन : शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र में मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर को हुए हादसे से हड़कंप मच गया. ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों को संक्रमित मुक्त रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटोक्लेव में ब्लास्ट हो गया, जिससे अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायलों को इंदौर रेफर किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है. इस अवधि में अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों का ही उपचार होगा. नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई है. निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का इलाज अस्पताल प्रबंधन कराएगा.

सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, लाइसेंस रद्द

उज्जैन सीएमएचओ अशोक पटेल ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. ऑटोक्लेव, जिसमें ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले औजारों को री-संक्रमण से बचाया जाता है, का ढक्कन अचानक खुल गया. इससे उसमें रखा गर्म पानी कर्मचारियों पर गिर गया और वे झुलस गए. वे गंभीर रूप से झुलसे हैं. समय पर इलाज न मिलने से समस्या बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. दोनों को बर्न यूनिट में शिफ्ट करने की सलाह दी गई है. अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. "

उज्जैन के मैक्स हॉस्पिटल में ऑटो क्लेव फटा, दो कर्मचारी झुलसे (ETV BHARAT)

परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

घायल कर्मचारी के रिश्तेदार आकाश ने बताया, "मेरी रिश्तेदार पिछले 4 महीने से अस्पताल में काम कर रही है. आज अचानक अस्पताल से फोन आया कि तुरंत आ जाइए. जब पहुंचे तो देखा कि वह जली हुई है. उसके साथ एक युवक भी घायल हुआ है. उन्हें काफी देर तक इलाज नहीं मिला. बाद में एंबुलेंस बुलाकर इंदौर रेफर किया गया."

अस्पताल प्रबंधन बोला- घायलों का इलाज कराएंगे

मैक्स हॉस्पिटल मैनेजमेंट के प्रतिनिधि संदीप सिंह ने कहा, "ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले औजारों को संक्रमण से बचाने के लिए ऑटोक्लेव किया जाता है. इसी प्रक्रिया के दौरान बॉयलर से अचानक पानी निकलने के कारण एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी झुलस गए, जो उस वक्त वहां काम कर रहे थे. दोनों का उपचार का खर्च अस्पताल मैनेजमेंट द्वारा वहन किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.