ETV Bharat / snippets

आईआरसीटीसी ने लांच किया कोलकाता गंगासागर यात्रा का टूर पैकेज, ईएमआई की भी सुविधा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 10:36 PM IST

आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा.
अजीत सिन्हा, चीफ रीजनल मैनेजर, आईआरसीटीसी (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने कोलकाता गंगासागर यात्रा का टूर पैकेज लॉन्च किया है. चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि 873 रुपये की ईएमआई की भी सुविधा है. पैकेज में जसडीह के बैद्यनाथ मंदिर, विष्णुपद मंदिर व गया के स्थानीय मंदिर, जगन्नाथ व कोणार्क मंदिर, पुरी, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा. ट्रेन में लखनऊ, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, अयोध्या कैंट और काशी से बैठने की सुविधा रहेगी. विस्तृत जानकारी www.irctctourism.com और 8708785824 व 9506890926 पर मिलेगी.

लखनऊ : इंडियन रेलवे कैटरिज्म एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने कोलकाता गंगासागर यात्रा का टूर पैकेज लॉन्च किया है. चीफ रीजनल मैनेजर अजीत सिन्हा ने बताया कि 873 रुपये की ईएमआई की भी सुविधा है. पैकेज में जसडीह के बैद्यनाथ मंदिर, विष्णुपद मंदिर व गया के स्थानीय मंदिर, जगन्नाथ व कोणार्क मंदिर, पुरी, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और अयोध्या का दर्शन कराया जाएगा. ट्रेन में लखनऊ, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, अयोध्या कैंट और काशी से बैठने की सुविधा रहेगी. विस्तृत जानकारी www.irctctourism.com और 8708785824 व 9506890926 पर मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.