देवघर: जिले में रविवार देर रात तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा, तीसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर जिला अभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं. रात नौ बजे तक बीएड कॉलेज परिसर पूरी तरह लोगों से खचाखच भर गया. रात साढ़े दस बजे तक चारों तरफ से आने वाली लाइनें फुल हो गई थीं, तिवारी चौक से जलसार पार्क जाने वाली सड़क भी आम लोगों के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी. देर शाम उपायुक्त विशाल सागर ने भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
भक्तों की भारी भीड़ के कारण बाबा नगरी में लगा लंबा जाम, भगवान भोलेनाथ के दर्शन को लाखों श्रद्धालु पहुंचे देवघर
Published : Aug 5, 2024, 6:41 AM IST
देवघर: जिले में रविवार देर रात तक लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा, तीसरी सोमवारी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर जिला अभिषेक करने देवघर पहुंचे हैं. रात नौ बजे तक बीएड कॉलेज परिसर पूरी तरह लोगों से खचाखच भर गया. रात साढ़े दस बजे तक चारों तरफ से आने वाली लाइनें फुल हो गई थीं, तिवारी चौक से जलसार पार्क जाने वाली सड़क भी आम लोगों के लिए पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी. देर शाम उपायुक्त विशाल सागर ने भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.