गोंडा: लोगों में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के काफी प्रयास के बाद आखिर पिंजरे में कैद हो गया. बीते 17 जुलाई को फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल के सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हुआ था. वह स्कूल परिसर में चहलकदमी करते दिखा था. डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरू कर दी. डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं. स्कूल के अलावा आसपास के इलाकों में पिंजरे रखकर चौकसी बढ़ा दी गई थी. शुक्रवार रात स्कूल के बगल खाली पड़े मकान में तेंदुए को कैद कर लिया गया.
गोंडा में आखिर पकड़ में आया तेंदुआ, स्कूल में घुस गया था, कैमरे में कैद हुई थीं तस्वीरें
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 27, 2024, 7:29 PM IST
गोंडा: लोगों में दहशत का पर्याय बना तेंदुआ वन विभाग के काफी प्रयास के बाद आखिर पिंजरे में कैद हो गया. बीते 17 जुलाई को फातिमा हायर सेकेंडरी स्कूल के सीसीटीवी में तेंदुआ कैद हुआ था. वह स्कूल परिसर में चहलकदमी करते दिखा था. डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने कांबिंग शुरू कर दी. डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं. स्कूल के अलावा आसपास के इलाकों में पिंजरे रखकर चौकसी बढ़ा दी गई थी. शुक्रवार रात स्कूल के बगल खाली पड़े मकान में तेंदुए को कैद कर लिया गया.