खंडवा: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा के बमनगांव अखाई के रोजगार सहायक राजू हिरवे को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. उस पर भाजपा के अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष से रिश्वत लेने का आरोप है. लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि, ''मंडल अध्यक्ष बसंत भगोरे की पत्नी जनपद सदस्य हैं. सांसद निधि से गांव में 5 लाख का मांगलिक भवन स्वीकृत हुआ था. किश्त जारी करने के लिए रोजगार सहायक राजू हिरवे ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. 2 हजार रुपए पहले ही दिए गए थे. इसके बाद सोमवार को 2 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया."
खंडवा में रोजगार सहायक ट्रैप, भाजपा के मंडल अध्यक्ष से ले रहा था रिश्वत
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 9:39 PM IST
खंडवा: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा के बमनगांव अखाई के रोजगार सहायक राजू हिरवे को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. उस पर भाजपा के अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष से रिश्वत लेने का आरोप है. लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि, ''मंडल अध्यक्ष बसंत भगोरे की पत्नी जनपद सदस्य हैं. सांसद निधि से गांव में 5 लाख का मांगलिक भवन स्वीकृत हुआ था. किश्त जारी करने के लिए रोजगार सहायक राजू हिरवे ने 6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. 2 हजार रुपए पहले ही दिए गए थे. इसके बाद सोमवार को 2 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया."