करनाल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक हितेश शर्मा ने बताया कि नेशनल कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन एनएफसीएसएफ द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए कुल 21 पुरस्कारों की घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि कुल 21 पुरस्कारों में से महाराष्ट्र ने कुल 10 पुरस्कारों के साथ पहला स्थान हासिल किया है और उत्तर प्रदेश ने चार पुरस्कारों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. गुजरात, तमिलनाडु को दो-दो पुरस्कार मिले जबकि पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश को एक-एक पुरस्कार मिला. उन्होंने बताया इस पुरस्कार से उन सहकारी चीनी मिलों को सम्मानित किया जाता है. इस साल पुरस्कार वितरण समारोह दिल्ली में होगा.
तकनीकी दक्षता में करनाल सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड का राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के लिए हुआ चयन
Published : Jul 13, 2024, 5:04 PM IST
करनाल चीनी मिल के प्रबंध निदेशक हितेश शर्मा ने बताया कि नेशनल कोआपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज फेडरेशन एनएफसीएसएफ द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए कुल 21 पुरस्कारों की घोषणा की गई. उन्होंने बताया कि कुल 21 पुरस्कारों में से महाराष्ट्र ने कुल 10 पुरस्कारों के साथ पहला स्थान हासिल किया है और उत्तर प्रदेश ने चार पुरस्कारों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. गुजरात, तमिलनाडु को दो-दो पुरस्कार मिले जबकि पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश को एक-एक पुरस्कार मिला. उन्होंने बताया इस पुरस्कार से उन सहकारी चीनी मिलों को सम्मानित किया जाता है. इस साल पुरस्कार वितरण समारोह दिल्ली में होगा.