कानपुर: जिला पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहे रही बांग्लादेशी युवती आखी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले अवैध घुसपैठ मामले में बांग्लादेशी युवती नाजमा को दो महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि आखी काफी समय से भारत में रह रही थी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आखी को कानपुर से गिरफ्तार किया. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया, नाजमा और आखी का एक ही गांव की. इसी तरह रीना कोलकाता की है और ज्योति दिल्ली निवासी है.
कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी युवती को किया गिरफ्तार, हो सकते हैं बड़े खुलासे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 24, 2024, 5:59 PM IST
कानपुर: जिला पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहे रही बांग्लादेशी युवती आखी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कल्याणपुर थाना पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले अवैध घुसपैठ मामले में बांग्लादेशी युवती नाजमा को दो महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पूछताछ में बताया था कि आखी काफी समय से भारत में रह रही थी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को आखी को कानपुर से गिरफ्तार किया. एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया, नाजमा और आखी का एक ही गांव की. इसी तरह रीना कोलकाता की है और ज्योति दिल्ली निवासी है.