बलौदाबाजार: सड़कों पर अब शराब पीकर गाड़ी चलाना और हवा से बातें करना लोगों को महंगा पड़ेगा. पुलिस ने आज से इंटरसेप्टर वाहन को काम पर लगा दिया है. हाई तकनीक से लैस इंटरसेप्टर गाड़ी 2 किमी दूर से ओव्हर स्पीड गाड़ी को पकड़ लेगा. सीट बेल्ट नहीं लगाने और बिना हेलमेट वालों का भी ये गाड़ी चंद मिनटों में चालान काट देगी. बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने आज ट्रैफिक विभाग को इंटरसेप्टर वाहन सौंपी.
2 किमी दूर से दबोच लेगी अब इंटरसेप्टर, नशे में करते हैं सैर तो हवालात में होगी खातिरदारी
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 13, 2024, 9:39 PM IST
बलौदाबाजार: सड़कों पर अब शराब पीकर गाड़ी चलाना और हवा से बातें करना लोगों को महंगा पड़ेगा. पुलिस ने आज से इंटरसेप्टर वाहन को काम पर लगा दिया है. हाई तकनीक से लैस इंटरसेप्टर गाड़ी 2 किमी दूर से ओव्हर स्पीड गाड़ी को पकड़ लेगा. सीट बेल्ट नहीं लगाने और बिना हेलमेट वालों का भी ये गाड़ी चंद मिनटों में चालान काट देगी. बलौदाबाजार एसपी विजय अग्रवाल ने आज ट्रैफिक विभाग को इंटरसेप्टर वाहन सौंपी.