कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी के विरोध में मारपीट मामले में घायल की मौत हो गई. बीती 15 जुलाई को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. गांव में आरोपियों ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया था. सोमवार को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर विरोध जताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. मौत की सूचना पर आग की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विवेचना के दौरान नियमानुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
नाबालिग से छेड़छाड़ के बाद मारपीट का मामला, कुशीनगर में एक माह बाद घायल व्यक्ति की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 20, 2024, 7:43 PM IST
कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी के विरोध में मारपीट मामले में घायल की मौत हो गई. बीती 15 जुलाई को दो पक्षों में मारपीट हुई थी. गांव में आरोपियों ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार से वारकर घायल कर दिया था. सोमवार को उनकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने शव रखकर विरोध जताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मामले में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. मौत की सूचना पर आग की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. विवेचना के दौरान नियमानुसार धाराएं बढ़ाई जाएंगी.