इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में लगातार ई-रिक्शा चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चुराने वाली गैंग पर शिकंजा कसा है. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया, " एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6 इलेक्ट्रिक रिक्शा सहित बैटरी भी बरामद की गई है. वह अपने नाबालिग साथियों के साथ ई-रिक्शा की चोरी करता था. आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, पूछताछ जारी है. वहीं, चोरी की गई ई-रिक्शा खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया गया है.''
ई-रिक्शा को मिनटों में गायब करने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, कई ई-रिक्शा बरामद
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 1, 2024, 2:00 PM IST
इंदौर: बाणगंगा थाना क्षेत्र में लगातार ई-रिक्शा चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई-रिक्शा चुराने वाली गैंग पर शिकंजा कसा है. एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने बताया, " एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 6 इलेक्ट्रिक रिक्शा सहित बैटरी भी बरामद की गई है. वह अपने नाबालिग साथियों के साथ ई-रिक्शा की चोरी करता था. आरोपी पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, पूछताछ जारी है. वहीं, चोरी की गई ई-रिक्शा खरीदने वाले को भी आरोपी बनाया गया है.''