लखनऊः अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के बीच बने समस्त अवैध निर्माण व अतिक्रमण सोमवार से हटाए जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोजाना दो शिफ्टों में की जाएगी, जिसके लिए सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अकबर नगर के 1679 अध्यासियों को हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये हैं. टीम सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक स्थल पर उपस्थित रहकर लोगों को सहयोग प्रदान करेगी.
अकबर नगर में आज से हटाए जाएंगे अवैध निर्माण, शिफ्टों में होगा ध्वस्तीकरण
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 9, 2024, 6:25 AM IST
|Updated : Jun 10, 2024, 9:35 AM IST
लखनऊः अकबर नगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के बीच बने समस्त अवैध निर्माण व अतिक्रमण सोमवार से हटाए जाएंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं. ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोजाना दो शिफ्टों में की जाएगी, जिसके लिए सक्षम अधिकारियों के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित की गयी हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अकबर नगर के 1679 अध्यासियों को हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना में प्रधानमंत्री आवास आवंटित किये हैं. टीम सुबह 7ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक स्थल पर उपस्थित रहकर लोगों को सहयोग प्रदान करेगी.