झासी : पिछले 2 दिन से लगातार बारिश होने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. दतिया गेट क्षेत्र में भी 48 घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है. गुरुवार की रात को 150 लोग मुन्नालाल पावर हाउस पहुंच गए. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया. सीओ सिटी भी शहर कोतवाल सहित पावर हाउस पहुंचे. लोग जाम लगाने की कोशिश करने लगे. विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधिशासी अभियंता चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि बारिश के चलते कई स्थानों पर तकनीकी खराबी आ गई है.
झांसी में पावर हाउस पर जमकर हंगामा, 2 दिन से बिजली न आने पर भड़का लोगों का गुस्सा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 13, 2024, 11:01 AM IST
झासी : पिछले 2 दिन से लगातार बारिश होने से शहर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है. दतिया गेट क्षेत्र में भी 48 घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं है. गुरुवार की रात को 150 लोग मुन्नालाल पावर हाउस पहुंच गए. लोगों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने समझाकर उन्हें शांत कराया. सीओ सिटी भी शहर कोतवाल सहित पावर हाउस पहुंचे. लोग जाम लगाने की कोशिश करने लगे. विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधिशासी अभियंता चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि बारिश के चलते कई स्थानों पर तकनीकी खराबी आ गई है.