संभल: जिले में एक अगस्त को ज्वैलरी शॉप से लाखों रुपये के आभूषण चुराने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी में शामिल महिला साइना निवासी संभल को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपये की आभूषण भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद महिला चोर पकड़ी गयी. गिरफ्तार महिला ने अपनी दो अन्य बहनों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात करते तीनों महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं. इसी के आधार पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे.
250 CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद शातिर महिला चोर गिरफ्तार, हुआ चौकाने वाला खुलासा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 8, 2024, 5:16 PM IST
संभल: जिले में एक अगस्त को ज्वैलरी शॉप से लाखों रुपये के आभूषण चुराने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी में शामिल महिला साइना निवासी संभल को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपये की आभूषण भी बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद महिला चोर पकड़ी गयी. गिरफ्तार महिला ने अपनी दो अन्य बहनों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की वारदात करते तीनों महिलाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं. इसी के आधार पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे.