नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में आरोपी तय करने पर सुनवाई टाल दी है. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को करने का आदेश दिया. कोर्ट को बताया गया कि इससे जुड़ा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित है, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि दे दी. सेशंस कोर्ट ने 13 दिसंबर, 2023 को कोर्ट से अशोक गहलोत को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी.
अशोक गहलोत के खिलाफ गजेंद्र सिंह शेखावत की आपराधिक मानहानि मामले की सुनवाई टली, 30 सितंबर को होगी सुनवाई
Published : Aug 12, 2024, 2:27 PM IST
नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में आरोपी तय करने पर सुनवाई टाल दी है. एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को करने का आदेश दिया. कोर्ट को बताया गया कि इससे जुड़ा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित है, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि दे दी. सेशंस कोर्ट ने 13 दिसंबर, 2023 को कोर्ट से अशोक गहलोत को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी थी.