पंचकूला में आयोजित अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 के उद्घाटन समारोह में खेल राज्य मंत्री संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरियाणा कुमार बनने वाले खिलाड़ी को एक लाख और हरियाणा केसरी बनने वाले खिलाड़ी को 1.51 लाख रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि हमें ओलम्पिक खेलों में शामिल प्रदेश के खिलाड़ियों की जीत के लिए दुआएं करनी हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है.
पंचकूला में हरियाणा राज्य अखाड़ा कुमार केसरी दंगल का आयोजन, खेल राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
Published : Jul 20, 2024, 2:50 PM IST
पंचकूला में आयोजित अखाड़ा कुमार केसरी दंगल-2024 के उद्घाटन समारोह में खेल राज्य मंत्री संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. हरियाणा कुमार बनने वाले खिलाड़ी को एक लाख और हरियाणा केसरी बनने वाले खिलाड़ी को 1.51 लाख रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि हमें ओलम्पिक खेलों में शामिल प्रदेश के खिलाड़ियों की जीत के लिए दुआएं करनी हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपए, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रुपये की राशि दी जाती है.