विदिशा: शहर के लटेरी नगर में मौजूद एक कबाड़ की दुकान में सरकारी स्कूल की किताबों को बेचने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार शाम 4 बजे नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल और बीआरसी प्रमोद विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर पंचनामा बनाकर किताबों को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदार का कहना है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही इन किताबों को बेचने के लिए आए थे.
कबाड़ की दुकान में मिली सरकारी स्कूल की किताबें, अधिकारियों ने पुस्तकों को किया जब्त
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 10:12 AM IST
विदिशा: शहर के लटेरी नगर में मौजूद एक कबाड़ की दुकान में सरकारी स्कूल की किताबों को बेचने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलने पर सोमवार शाम 4 बजे नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह बघेल और बीआरसी प्रमोद विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे. जांच पड़ताल करने के बाद मौके पर पंचनामा बनाकर किताबों को जब्त कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदार का कहना है कि शिक्षा विभाग के कर्मचारी ही इन किताबों को बेचने के लिए आए थे.