रायबरेली: सलोन तहसील के नूरुद्दीनपुर, सिरसिरा और गोपालपुर गावों के पते पर पिछले कई महीनों से ऐसे लोगों के जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत हो रहे थे, जिनका यहां से संबंध ही नहीं है. तीनों ग्राम के प्रधानों ने इस बात की सूचना एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह को दी थी. मामले की जांच में सामने आया कि ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव समेत राइन सहज जनसेवा केंद्र संचालक जीशान खान रियाज व एक अन्य की मिलीभगत से लगभग 19 हजार से ज्यादा गैर जन्म प्रमाण-पत्र जारी किए गए है. इन सभी आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 18, 2024, 5:34 PM IST
रायबरेली: सलोन तहसील के नूरुद्दीनपुर, सिरसिरा और गोपालपुर गावों के पते पर पिछले कई महीनों से ऐसे लोगों के जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत हो रहे थे, जिनका यहां से संबंध ही नहीं है. तीनों ग्राम के प्रधानों ने इस बात की सूचना एडीओ पंचायत जितेंद्र सिंह को दी थी. मामले की जांच में सामने आया कि ग्राम विकास अधिकारी विजय सिंह यादव समेत राइन सहज जनसेवा केंद्र संचालक जीशान खान रियाज व एक अन्य की मिलीभगत से लगभग 19 हजार से ज्यादा गैर जन्म प्रमाण-पत्र जारी किए गए है. इन सभी आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.