बलौदाबाजार: कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने होटल और दुकानों पर छापा मारा. छापे के दौरान जो खाने पीने के घटिया और खराब हो चुके सामान थे उनको नष्ट किया गया. खाद्य विभाग की टीम ने कई सैंपल भी जांच के लिए होटलों से लिए हैं. तीन दुकानदारों को खराब सामान रखने के लिए नोटिस भी दिया गया है. त्योहार का मौसम होने के चलते खाद्य और औषधि विभाग एक्शन मोड में आ गया है. जहां से घटिया खाने पीने का सामान मिला है उनको नोटिस भी दिया गया है.
जागो ग्राहक जागो नहीं तो होटल वाले बिगाड़ देंगे आपका जायका
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 10, 2024, 4:51 PM IST
बलौदाबाजार: कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग ने होटल और दुकानों पर छापा मारा. छापे के दौरान जो खाने पीने के घटिया और खराब हो चुके सामान थे उनको नष्ट किया गया. खाद्य विभाग की टीम ने कई सैंपल भी जांच के लिए होटलों से लिए हैं. तीन दुकानदारों को खराब सामान रखने के लिए नोटिस भी दिया गया है. त्योहार का मौसम होने के चलते खाद्य और औषधि विभाग एक्शन मोड में आ गया है. जहां से घटिया खाने पीने का सामान मिला है उनको नोटिस भी दिया गया है.