कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 65 वर्षीय दुर्गा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुजुर्ग पर गांव की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. गुरुवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हो गये. एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. महिला समेत 6 लोगों पर पनकी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए.
कानपुर में बुजुर्ग की मौत; विधायक अभिजीत सिंह ने किया प्रदर्शन, महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 3, 2024, 8:56 PM IST
कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 65 वर्षीय दुर्गा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बुजुर्ग पर गांव की एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था. गुरुवार को परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया. बिठूर विधायक अभिजीत सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हो गये. एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है. महिला समेत 6 लोगों पर पनकी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इसके बाद परिजनों ने शव को सड़क से हटाया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए.