संभल: जिले में झोलाछाप डॉक्टर अनीस और उसकी पत्नी जरीना ने अपने हॉस्पिटल के बोर्ड पर अपने नाम के आगे एमडी लिखवा रखा था. झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती गर्भवती महिला के नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई. उधर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए उपभोक्ता आयोग ने एक्शन लेते हुए झोलाछाप डॉक्टर पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन मोहल्ला का है. उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि इस मामले में झोलाछाप चिकिसक को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है.
एमडी लिखकर क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर 11 लाख का जुर्माना, मचा हड़कंप
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 14, 2024, 4:21 PM IST
संभल: जिले में झोलाछाप डॉक्टर अनीस और उसकी पत्नी जरीना ने अपने हॉस्पिटल के बोर्ड पर अपने नाम के आगे एमडी लिखवा रखा था. झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती गर्भवती महिला के नवजात शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई. उधर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए उपभोक्ता आयोग ने एक्शन लेते हुए झोलाछाप डॉक्टर पर 11 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन मोहल्ला का है. उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि इस मामले में झोलाछाप चिकिसक को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है.