लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार आई आंधी तूफान में धौरहरा तहसील के किसानों की सौ एकड़ से ज्यादा केले की फसल तबाह हो गई. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है. वहीं, धौरहरा तहसील के मूढ़ी और बेलतुआ गांव में चक्रवाती तूफान में तैयार हो रही केले की फसल बुरी तरह तबाह हो गयी. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि तहसील में ज्यादातर किसानों ने फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. वहीं केले पर प्रति हेक्टेयर 1.50 लाख तक मुआवजे का प्रावधान है. हमारी कोशिश है कि किसानों की किसी तरह मदद मिल जाए.
लखीमपुर खीरी में आंधी से तबाह हुई केले की फसल, किसानों ने मांगा मुआवजा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 21, 2024, 9:20 PM IST
लखीमपुर खीरी: जिले में बुधवार आई आंधी तूफान में धौरहरा तहसील के किसानों की सौ एकड़ से ज्यादा केले की फसल तबाह हो गई. किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है. वहीं, धौरहरा तहसील के मूढ़ी और बेलतुआ गांव में चक्रवाती तूफान में तैयार हो रही केले की फसल बुरी तरह तबाह हो गयी. जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि तहसील में ज्यादातर किसानों ने फसल बीमा का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है. वहीं केले पर प्रति हेक्टेयर 1.50 लाख तक मुआवजे का प्रावधान है. हमारी कोशिश है कि किसानों की किसी तरह मदद मिल जाए.