अंबाला में बारिश नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे है. बारिश न होने से किसान अपनी धान की रोपाई भी नही कर पाए और जो फसल लगाई है वो भी किसानों को बचानी मुश्किल हो रही है. किसानों का कहना है कि अब एक ही सहारा भगवान का है कि बरसात हो और हमारी धान की रोपाई हो सके. बारिश नहीं होने और गर्मी ज्यादा पड़ने से बिजली की खपत भी बढ़ गई है जिसके कारण बिजली कट जा रही है. हालंकि बिजली विभाग का कहना है कि मांग के अनुपात में पूरी बिजली है.
अंबाला में वर्षा न होने से किसानों में मायूसी, भगवान से कर रहे बारिश की प्रार्थना
Published : Jul 17, 2024, 3:01 PM IST
|Updated : Jul 17, 2024, 3:38 PM IST
अंबाला में बारिश नहीं होने से किसान मायूस नजर आ रहे है. बारिश न होने से किसान अपनी धान की रोपाई भी नही कर पाए और जो फसल लगाई है वो भी किसानों को बचानी मुश्किल हो रही है. किसानों का कहना है कि अब एक ही सहारा भगवान का है कि बरसात हो और हमारी धान की रोपाई हो सके. बारिश नहीं होने और गर्मी ज्यादा पड़ने से बिजली की खपत भी बढ़ गई है जिसके कारण बिजली कट जा रही है. हालंकि बिजली विभाग का कहना है कि मांग के अनुपात में पूरी बिजली है.