चतरा: जिले में खेत में टूटकर गिरे 11 केवी के बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान गिद्धौर के बरमपुर गांव निवासी रवीन्द्र दांगी के रूप में हुई. बताया गया कि टूटे तार में करंट दौड़ रहा था. घटना के बाद आसपास खेत में काम करने वाले किसान मौके पर पहुंचे. इसके बाद बिजली कटवायी. उधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.
चतरा में किसान की मौत, बिजली के तार की चपेट में आने से गयी जान
Published : Aug 5, 2024, 9:47 PM IST
चतरा: जिले में खेत में टूटकर गिरे 11 केवी के बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान गिद्धौर के बरमपुर गांव निवासी रवीन्द्र दांगी के रूप में हुई. बताया गया कि टूटे तार में करंट दौड़ रहा था. घटना के बाद आसपास खेत में काम करने वाले किसान मौके पर पहुंचे. इसके बाद बिजली कटवायी. उधर, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. परिजनों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.