लखनऊ: कृष्णानगर पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. इस पर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. यह कई बार लोगों के घरों में चोरी करने के मामले में जेल भी जा चुका है. थाना निजामाबाद आजमगढ़ का रहने वाला सत्यम तिवारी उर्फ अतुल सिंह पुत्र अमरनाथ तिवारी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ थाना सरोजनीनगर में रह रहा था. इसके खिलाफ रहीमाबाद निवासी शिमला देवी पुत्री सूरजलाल ने शिकायत की थी. डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने कहा कि आरोपी शातिर अपराधी है. इसने गोमतीनगर में इंस्पेक्टर के घर में चोरी की थी.
लखनऊ में दरोगा की वर्दी पहनकर लोगों से करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ते ही पहुंचा सलाखों के पीछे
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 14, 2024, 8:47 PM IST
लखनऊ: कृष्णानगर पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया. इस पर सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप है. यह कई बार लोगों के घरों में चोरी करने के मामले में जेल भी जा चुका है. थाना निजामाबाद आजमगढ़ का रहने वाला सत्यम तिवारी उर्फ अतुल सिंह पुत्र अमरनाथ तिवारी लखनऊ के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ थाना सरोजनीनगर में रह रहा था. इसके खिलाफ रहीमाबाद निवासी शिमला देवी पुत्री सूरजलाल ने शिकायत की थी. डीसीपी दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने कहा कि आरोपी शातिर अपराधी है. इसने गोमतीनगर में इंस्पेक्टर के घर में चोरी की थी.