लखनऊ: गोंडा ट्रेन हादसे की हाई लेबल इंक्वायरी अभी जारी है. पांचवें दिन गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त और उनके सदस्यों के सामने प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने बयान दर्ज कराए. मनकापुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशन के आसपास के गांव को चिन्हित किया गया था. हर गांव से दो प्रत्यक्षदर्शियों की सूची में 12 लोगों के बयान दर्ज होने हैं. बयान के दौरान कई प्रत्यक्षदर्शी सहमे रहे. इन प्रत्यक्षदर्शियों से ट्रेन गुजरते समय क्या देखा? क्या चलती ट्रेन से कोई आवाज सुनाई दी थी? कुछ इन्हीं सवालों के जवाब प्रत्यक्षदर्शियों से मुख्य संरक्षा आयुक्त ने पूछे.
गोंडा ट्रेन हादसे में पांचवें दिन सीआरएस के सामने प्रत्यक्षदर्शियों ने दिए बयान, तैयार हो रही रिपोर्ट
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 25, 2024, 10:06 PM IST
लखनऊ: गोंडा ट्रेन हादसे की हाई लेबल इंक्वायरी अभी जारी है. पांचवें दिन गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त और उनके सदस्यों के सामने प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने बयान दर्ज कराए. मनकापुर रेल खंड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशन के आसपास के गांव को चिन्हित किया गया था. हर गांव से दो प्रत्यक्षदर्शियों की सूची में 12 लोगों के बयान दर्ज होने हैं. बयान के दौरान कई प्रत्यक्षदर्शी सहमे रहे. इन प्रत्यक्षदर्शियों से ट्रेन गुजरते समय क्या देखा? क्या चलती ट्रेन से कोई आवाज सुनाई दी थी? कुछ इन्हीं सवालों के जवाब प्रत्यक्षदर्शियों से मुख्य संरक्षा आयुक्त ने पूछे.