जींद आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया 28 जून से जारी है. अबतक दो मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं और कुल 439 छात्र ने एडमिशन लिया है. लेकिन अब भी आईटीआई की कुल 920 सीटों में से 481 सीटें रिक्त हैं. प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी हुई थी और तीन जून तक दाखिले हुए थे. तीसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच व दाखिले 18 से 22 जुलाई तक होंगे. 23 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन फीस भर सकेंगे.
जींद आईटीआई में दो मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद भी 481 सीटें रिक्त, जल्द जारी होगी तीसरी लिस्ट
Published : Jul 17, 2024, 12:39 PM IST
जींद आईटीआई में दाखिला प्रक्रिया 28 जून से जारी है. अबतक दो मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी हैं और कुल 439 छात्र ने एडमिशन लिया है. लेकिन अब भी आईटीआई की कुल 920 सीटों में से 481 सीटें रिक्त हैं. प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट 28 जून को जारी हुई थी और तीन जून तक दाखिले हुए थे. तीसरी मेरिट लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जाएगी. तीसरी मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों के दस्तावेज की जांच व दाखिले 18 से 22 जुलाई तक होंगे. 23 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन फीस भर सकेंगे.