लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं, जो भी अधिकारी 21 सितंबर के बाद बस को शेड्यूल के अनुसार डिपार्चर नहीं करेंगे या इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन शेड्यूल के अनुसार इशू नहीं होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन रोक दिया जाएगा. उनका कहना है कि इस प्रक्रिया को शुरू करने से परिवहन निगम की बसों की आय भी बढ़ेगी और यात्रियों को बसों के समय की उपलब्धता हो सकेगी. मार्ग पर यात्री कहीं भी अपने मोबाइल पर बसों की लोकेशन देख सकते हैं.
21 सितंबर से ऑनलाइन शेड्यूल पर इशू होंगी इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 12, 2024, 9:52 PM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने गुरुवार को निर्देश दिए हैं, जो भी अधिकारी 21 सितंबर के बाद बस को शेड्यूल के अनुसार डिपार्चर नहीं करेंगे या इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन शेड्यूल के अनुसार इशू नहीं होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन रोक दिया जाएगा. उनका कहना है कि इस प्रक्रिया को शुरू करने से परिवहन निगम की बसों की आय भी बढ़ेगी और यात्रियों को बसों के समय की उपलब्धता हो सकेगी. मार्ग पर यात्री कहीं भी अपने मोबाइल पर बसों की लोकेशन देख सकते हैं.
TAGGED:
UPSRTC