जींद में बिजली की समस्या को लेकर खफा रामराय गेट तथा आसपास की बस्ती के लोगों ने रविवार को रामराय गेट पर जाम लगा दिया. लोगों ने बताया कि बिजली में बार-बार कट लगाए जा रहे हैं. पूरी रात जाग कर काटनी पड़ रही है. जाम लगाने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रांसफार्मर बड़ा रखवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इस दौरान लोगों को करीब एक घंटे तक जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा.
जींद में गहराया बिजली संकट, लोगों ने रामराय गेट पर लगाया जाम
Published : Jul 21, 2024, 6:03 PM IST
जींद में बिजली की समस्या को लेकर खफा रामराय गेट तथा आसपास की बस्ती के लोगों ने रविवार को रामराय गेट पर जाम लगा दिया. लोगों ने बताया कि बिजली में बार-बार कट लगाए जा रहे हैं. पूरी रात जाग कर काटनी पड़ रही है. जाम लगाने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी तथा बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ट्रांसफार्मर बड़ा रखवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया. इस दौरान लोगों को करीब एक घंटे तक जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा.