बीकानेर. सनातन संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए बीकानेर में पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान ने वैदिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. इस निशुल्क 40 दिवसीय शिविर में रूद्राष्टाध्यायी व शिव पूजा विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि बच्चें पाश्चात्य संस्कृति की और गमन करते हुए सनातन संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. इसलिए यह शिविर लगाया गया है. इसमें प्रतिष्ठित विद्वान, साधु-संत व विषय विशेषज्ञों के प्रवचन भी होते हैं. शिविर में बड़ी उम्र के लोग भी सीखने की दृष्टि से हर रोज शामिल होते हैं.
बीकानेर में बच्चों को सनातन संस्कृति से जोड़ने की कवायद, 40 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
Published : May 29, 2024, 6:59 AM IST
बीकानेर. सनातन संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को जोड़ने के लिए बीकानेर में पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान ने वैदिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है. इस निशुल्क 40 दिवसीय शिविर में रूद्राष्टाध्यायी व शिव पूजा विधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. पंडित राजेंद्र किराडू ने बताया कि बच्चें पाश्चात्य संस्कृति की और गमन करते हुए सनातन संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं. इसलिए यह शिविर लगाया गया है. इसमें प्रतिष्ठित विद्वान, साधु-संत व विषय विशेषज्ञों के प्रवचन भी होते हैं. शिविर में बड़ी उम्र के लोग भी सीखने की दृष्टि से हर रोज शामिल होते हैं.