राजसमंद/जयपुर: नाथद्वारा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम व स्पोर्ट्स सेंटर बनकर लगभग तैयार हो गया है. मिराज ग्रुप द्वारा वर्ल्ड लेवल का क्रिकेट स्टेडियम में फाइव स्टार होटल और अत्याधुनिक एक थ्रीडी डिजाइन में मंडप बना है, जहां आईपीएल के मैच हो सकते हैं. इसकी दर्शक क्षमता 30000 हजार से ज्यादा है. वहीं प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम है. जोधपुर का बरकुतल्ला खां स्टेडियम भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का है.
नाथद्वारा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संचालन व प्रबंधन को लेकर मिराज ग्रुप ने एसएसपीएल (SSPL) से एमओयू हस्ताक्षर किए हैं. मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल ने कहा कि खेल की दुनिया में नाथद्वारा का मिराज स्टोर्ट्स सेंटर नया इतिहास रचेगा. इसी ग्रुप ने दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा 'विश्वास स्वरूपम' बनाई है. मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (MPMSC) की दर्शक क्षमता 30 हजार है.
एसएमएस स्टेडियम: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 25-28 हजार है. किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच या IPL के दौरान अतिरिक्त कुर्सियां स्टेडियम में लगायी जाती हैं. इसके बाद दर्शक क्षमता 30-32 हो जाती है. पूरे राजस्थान में SMS स्टेडियम ही है जहां IPL और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले जाते हैं. इसका संचालन खेल परिषद के अधीन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करता है. स्टेडियम में फ्लड लाइट्स के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर का पवैलियन भी बना हुआ है. स्टेडियम के पास आरसीए क्रिकेट अकेडमी है, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर जिम और रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध है.
बरकतुल्लाह खान स्टेडियम: जोधपुर शहर में स्थित बरकतुल्लाह खान अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है जहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी खेले जा चुके हैं. इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता लगभग 30 हजार है. हाल ही में इस मैदान को नए सिरे से तैयार किया गया था. इस मैदान में भी फ्लड लाइट्स की सुविधा उपलब्ध है और अंतरराष्ट्रीय स्तर का पवैलियन बनाया गया है. लाइव कवरेज के लिए कैमरा स्टैंड भी लगाए गए हैं. हाल ही में इस मैदान पर लिजेंड्स ग्रुप के मुकाबले खेले गए थे. इसकी सार संभाल भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन करता है.
इंग्लैंड के रोज बाउल मैदान की तर्ज पर सुविधाएं: मिराज क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास पिच, आधुनिक ड्रेसिंग रूम, फ्लडलाइट्स और अन्य सहायक सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों की मेजबानी करने की भी क्षमता है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक इनबिल्ट फाइव स्टार होटल और एक मंडप भी लगभग बनकर तैयार है. इंग्लैंड के रोज बाउल मैदान के समान सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.
खेल की वर्ल्ड क्लास फेसीलिटी: SSPL के संस्थापक, अजिताभ राजन और देवजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मिराज स्टोर्ट्स सेंटर में वर्ल्ड क्लास की फेसीलिटी रहेगी. यह सेंटर खेल और आधुनिक तकनीक का संगम बनेगा, जो खिलाड़ियों, कोच और पेशेवरों को उभरते प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्टता के लिए तैयार करेगा. यहां खिलाड़ियों के हुनर को पहचानकर नेशनल नहीं, बल्कि इंटरनेशनल प्लेयर तैयार किए जाएंगे.
प्रतिभा निखारना ही ध्येय: मिराज ग्रुप के अध्यक्ष मदन पालीवाल ने बताया कि भारत में केवल एक क्रिकेट स्टेडियम होना पर्याप्त नहीं है. हमें एक ऐसा संपूर्ण स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स चाहिए, जो खेल क्षेत्र में मूल्यवर्धन करे और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों, चाहे वो खिलाड़ी हों, कोच हों या अन्य पेशेवर के कौशल को निखारे. MPMSC न केवल खेल आयोजन का स्थान बनेगा, बल्कि खेल क्षेत्र के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं और पेशेवरों को विकसित करने का माध्यम भी बनेगा.