हापुड़: मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल की खिड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग महिला ममता नीचे गिर गई. उसे आईसीयू में भर्ती कराया, जहां पर मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर महिला को खिड़की से नीचे फेंकने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अस्पताल के उप निदेशक मनोज सिसोदिया का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल बे बुनियाद है. ऐसी कोई वजह नहीं बनती. मामला महिला के परिवार से जुड़ा भी हो सकता है.
मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरी दिव्यांग महिला की मौत
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 25, 2024, 10:11 AM IST
हापुड़: मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल की खिड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग महिला ममता नीचे गिर गई. उसे आईसीयू में भर्ती कराया, जहां पर मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर महिला को खिड़की से नीचे फेंकने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में अस्पताल के उप निदेशक मनोज सिसोदिया का कहना है कि परिजनों द्वारा लगाया गया आरोप बिल्कुल बे बुनियाद है. ऐसी कोई वजह नहीं बनती. मामला महिला के परिवार से जुड़ा भी हो सकता है.